Thursday, November 22, 2018

12 Jyotirling OF Lord Shiva Name in Hindi | भगवान शिव के १२ ज्योतिर्लिंग के नाम

१२ ज्योतिर्लिग के नाम 
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका सफ़र जानकारी में आज हम जानेंगे अपने देश भारत के भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और उनके  बारे में तो बोले बम बम भोले | भारत के १२ ज्योतिर्लिंगों पर भक्तो का तांता लगा रहता है दूर दूर से लोग हमारे देश के गौरव इन पावन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने आया करते है और अपने इष्ट के दर्शन करके धन्य हो जाते है चलिए देर न करते हुए अब आते है अपनी मुख्य पोस्ट पे आज हम प्रयास कर रहे है आपको द्वादश ज्योतिर्लिंगों से रूबरू कराने का |
सबसे पहले बात कर ली जाय आखिर ये १२ ज्योतिर्लिंग है क्या तो पौराणिक मान्यताओ अनुसार जिन जिन स्थान पर भगवान शिव प्रकट हुए उन पवित्र स्थानों को ही द्वादश ज्योतिर्लिंग कहा जाता है | हम आपको अपनी इस पोस्ट में संक्षेप में जानकारी देंगे ये ज्योतिर्लिंग निम्नवत है –


सोमनाथ ज्योतिर्लिंग 

 सोमनाथ का भव्य मंदिर गुजरात राज्य के प्रभास  क्षेत्र में स्थित है इसको प्रथम  ज्योतिर्लिंग का दर्जा प्राप्त है | यह अत्यंत प्राचीन एतिहासिक  मंदिर है इस मंदिर को बाहरी शाशको ने कई बार क्षतिग्रस्त किया है |


मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग 

यह आंध्र प्रदेश राज्य के कुरनूल क्षेत्र में कृष्णा नदी के तट पर श्रीशैलम पर्वत पर अपनी भव्यता  के साथ स्थित है | इस मंदिर को दक्षिण का कैलाश बोला जाता है | मान्यताओ अनुसार इस मंदिर के दर्शन मात्र से मनुष्य अपने सारे पापो से मुक्त हो जाता है |


महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग 

यह तीर्थ स्थान मध्य प्रदेश राज्य में उज्जैन जिले में क्षिप्रा नदी के किनारे बसा हुआ है जो इस ज्योतिर्लिंग को महाकाल नाम से भी जाना जाता है  है यहाँ भी भारतीय पर्व कुम्भ मेला का आयोजन होता है | उज्जैन अवंतिका नाम से भी जाना जाता है |
Booking for Bhasma Aarti in Mahakaleshwar ki jankari aap kar le aur isme jaroor shamil ho 


ऊँकारेश्वर ज्योतिर्लिंग 

यह मध्य प्रदेश राज्य में मालवा क्षेत्र में नर्मदा नदी के एक द्वीप पर है यह ज्योतिर्लिंग स्वयं भू भी है यहाँ शदर्शनार्थी  पहले नर्मदा नदी के पवित्र जल से स्नान करते  है तत्पश्चात  भगवान शंकर की पवित्र ज्योतिर्लिंग के दर्शन करते है |


केदारनाथ ज्योतिर्लिंग 

 यह धाम उत्तराखंड राज्य में रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है यह हरिद्वार से लगभग 247 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है | केदारनाथ द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक है और इसकी महिमा अपरम्पार है हर साल यहाँ लाखो श्रद्धालु दर्शन करने आते है आपको बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए लगभग १४ किलोमीटर की अत्यंत दुर्गम पैदल यात्रा करनी पड़ती है आप चाहे तो पालकी , घोड़े, खच्चर का भी इस्तेमाल कर सकते है यदि आपका बजट अच्छा है तो यहाँ आपको हेलीकॉप्टर की सेवा भी मिल जाएगी |


भीमाशंकर ज्योतिर्लिग 

यह सुप्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महारास्ट्र राज्य में पुणे जिले में सह्यादी पर्वत पर भीमा नदी के किनारे बसा हुआ है इसकी भी अपनी एक अलग पहचान है |


बाबा विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग 

यह उत्तर प्रदेश राज्य में पावन गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है यह एक विश्व विख्यात मंदिर है जो अपनी अति प्राचीन संस्कृति को सजोये हुए है | बनारस गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है यहाँ के गंगा घाट दुनिया भर में प्रसिद्ध है , बनारस तक आये तो विंध्याचल मंदिर भी हो ले यह भी अत्यंत धार्मिक जगह है |

त्रयम्ब्केश्वर ज्योतिर्लिंग 

यह महाराष्ट्र राज्य के नासिक जिले के पंचवटी नामक स्थान पर शोभायमान है यह गोदावरी नदी के किनारे बसा हुआ है और गोदावरी का उद्गम स्थान भी यही है भगवान शिव का यहाँ त्रयम्ब्केश्वर रूप अति मनोहर है |

वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग 

यह स्थान झारखण्ड राज्य के देवघर क्षेत्र में स्थित  है इस ज्योतिर्लिंग को वैद्यनाथ धाम भी कहा जाता है कुछ लोग इसको “कामना लिंग" नाम से भी जानते है क्यूंकि पौराणिक मान्यतानुसार यहाँ  श्रधालुओ की मान्यता पूरी होती है |

नागेश्वर ज्योतिर्लिंग 

यह ज्योतिर्लिंग गुजरात राज्य के द्वारका स्थान पर स्थित  है इस स्थान की भारत के चार धाम में से एक धाम द्वारकापुरी से दूरी महज 33 किलोमीटर है | यहाँ भगवन शिव नागो के देवता के रूप में विराजमान है |

रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग 

यह धाम तमिलनाडु राज्य में रामनाथपुरम  जिले में स्थित है यह एक द्वीप है जो की चारो और से बंगाल की खाड़ी और हिन्द  सागर से घिरा हुआ है | यहाँ स्थित ज्योतिर्लिंग द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक मानी गई है |

 घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग 

 इस मंदिर को श्री घुश्मेश्वर , गिरीश्रेश्वर आदि नमो से भी जानते है यह महाराष्ट्र राज्य के औरंगाबाद जिले के नजदीक है यह ज्योतिर्लिंग अत्यंत प्राचीन है |
तो ये तो हो गया एक छोटा सा द्वादश ज्योतिलिंग का परिचय बोलो जय भोले नाथ की |

4 comments:

Anurag Singh Hardoi

 Anurag Singh Hardoi Anurag Singh Hardoi is a blogger and run a travel blog namely safarjankari Anurag Singh Hardoi मेरा नाम अनुराग सिंह है ...