Tuesday, November 20, 2018

चार धाम की जानकारी | CharDham Ki Jankari Hindi me


Bharat-Ke-Char-Dhamनमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका सफ़र जानकारी में आज हम जानेंगे अपने देश भारत के चार धाम के बारे में | हमारे देश की संस्कृति की एक अलग ही पहचान है हमारे देश में बहुत सी प्राचीन धरोहर है वैसे अगर मै लिखने लगू तो शायद कभी भी अपने देश के समस्त धार्मिक स्थलों के बारे में लिख ही ना पाऊ परन्तु मेरा प्रयास है की मै आपको आज कुछ खास धार्मिक स्थल जैसे की उत्तराखंड और भारत के चार धाम के बारे में इस पोस्ट में बताऊंगा और बहुत से लोगो को चार धाम को लेकर संशय बना रहता है की कोन कोन चार धाम है तो इसका भी निराकरण करने का प्रयास करूँगा -

7 महत्वपूर्ण टिप्स यात्रा करने के | 7 Important tips for traveling

नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट मे हम आपको 7 Important tips for traveling बताने जा रहे है जो आपकी यात्रा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होंगे और आप एक आनंददायक यात्रा कर पाएंगे  | आप कही भी घुमने का विचार कर रहे तो आप को मेरी पोस्ट से कुछ अच्छी जानकारी मिल सकती है वैसे ये सारे टिप्स और जानकारी मेरे खुद के व्यक्तिगत विचार है तो आइये जानते है  कुछ टिप्स  के बारे –
1.  यात्रा करने की जगह के बारे में  जाने | Know about travel  destination
     सबसे पहले आप जिस भी जगह घूमना जाना चाहते है मतलब कि आप जिस DESTINATION पर जाना चाह रहे है उस स्थान के बारे में एक अच्छी सी रिसर्च करके एक कॉपी पेन लेकर उसपे लिख ले अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की भैया हम तो जा रहे है घूमने तो इसमें रिसर्च क्या करना तो घबराइए नहीं बस आपको 15-20 मिनट का समय लगेगा आप उस स्थान के बारे में जानकारी कर ले चाहे आप अपने किसी ऐसे जानने वाले से पूछ ले जो वहा गया हो या फिर आप INTERNET की मदद ले सकते है |

Anurag Singh Hardoi

 Anurag Singh Hardoi Anurag Singh Hardoi is a blogger and run a travel blog namely safarjankari Anurag Singh Hardoi मेरा नाम अनुराग सिंह है ...